Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित उन्मुखीकरण गोष्ठी को लेकर नूरपुर ग्राम सभा में हुई बैठक


गड़वार (बलिया) स्थानीय ब्लाक के ग्राम सभा नूरपुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास विहीन पात्र लाभार्थियों के सर्वे के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार यादव तथा ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की जनता के साथ उन्मुखीकरण गोष्ठी सम्पन्न हुई । ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य है कि आवास विहीन पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाना,इसी उद्देश्य को लेकर  ग्राम पंचायतों में पात्रता व्यक्तियों के चयन के लिए ग्राम सभा की   आवश्यक बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2024-25 से 2028-29 तक के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाना है। जिससे उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जा सके।

सचिव प्रवीण यादव ने कहा कि शासन की मंशानुसार आवास विहीन पात्र परिवारों का सर्वे किया जाना है। जिससे पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को आवास का लाभ दिया जा सके। बताया कि पीएम आवास योजना के तहत पात्र परिवारों के चयन के लिए निर्धारित मानक में संशोधन किया गया है।

उन्होंने बताया कि मोटर युक्त तिपहिया एवं चार पहिया वाहन, मशीनीकृत तिपहिया एवं चार पहिया कृषि उपकरण, 50 हजार रुपये या इससे अधिक सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार में किसी भी सदस्य के सरकारी कर्मचारी होने, प्रति माह 15 हजार रुपये से अधिक की आय, आयकर तथा व्यवसाय कर देने वाले परिवार, ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि के स्वामी आदि लोग आवास योजना के तहत अपात्र माने जाएंगे।प्रधान विक्रमा वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा और योजना के निर्धारित नवीन संसोधित पात्रता योजना के नए संसोधित माप दण्ड के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सभी जरूरत मंदो को इस आशय की जानकारी होना आवश्यक है।ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर रोजगार सेवक अरुणेन्द्र मौर्य,श्री प्रकाश वर्मा,वृजेश वर्मा, सालिक पासवान, सुशील कुमार, सुनील सिंह चौहान,गुड्डू पासवान, राधेश्याम राम, बिंदु देवी, रामाश्रय वर्मा, जयनारायन वर्मा एवं लालबचन यादव मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments