सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
रेवती(बलिया)। स्वच्छता ही सेवा पखवारा 2024 के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती में नगर पंचायत रेवती, जनपद - बलिया में कार्यरत सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार द्वारा किया गया तथा यथावश्यक दवा का वितरण किया गया।
कराया गया।
अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि भारत व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत नगर पंचायत रेवती द्वारा नगर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलाया जा रहा है वही नगर में व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
पुनीत केशरी
No comments