Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गांव में सफाई कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, जलभराव और गंदगी की समस्या झेल रहे लोग

 



➡️ ग्राम प्रधान और सचिव फोटो शूट कर अधिकारियों को कर रहे गुमराह



गड़वार (बलिया) गांवों में सफाई कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। कुछ गांवों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातार गांवों में हालत यह हैं कि नालियां गंदगी से भरी हैं और पानी सड़क किनारे से बह रहा है। इससे कीचड़ फैल रहा है। जलभराव से हालात ज्यादा खराब हो रहें हैं। आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों और तमाम अभियान के बावजूद इसमें सुधार नही हो पा रहा है। जब कि शासन से लगातार प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए जा चुके है। जिलाधिकारी लगातार पंचायत राज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव के मुख्य मार्ग पर फैल रही गंदगी और जलभराव की समस्या का समाधान करने का आदेश दे रहे हैं बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीण समस्या झेल रहे है। मोदी जी के जन्म दिन पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गड़वार ब्लाक के ग्राम पंचायत त्रिकालपुर में साफ-सफाई के नाम पर ग्राम प्रधान,सचिव व पंचायत सहायक द्वारा सफाई करते हुए फोटो शूट कर अपने आला अधिकारियों को भेज दिया गया। जब कि जमीनी हकीकत में देखा जाए तो गांव में कूड़ा-कचरा जगह-जगह फैला हुआ है। गांव में नालियां बजबजा रही है। रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव के लालबाबू सिंह, शशिकांत उपाध्याय,पिंटू उपाध्याय,एजाजुल हक,शाहिद अंसारी,कन्हैया, अजय,रामजी, मनीष आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग की है कि गांव में किसी सक्षम अधिकारी को भेजकर जांच कराया जाए साथ ही फोटो की हक़ीक़त और धरातल पर हुए कार्य में कितनी सच्चाई है उसकी भी जांच कराया जाए।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments