Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डेढ़ दशक से क्षतिग्रस्त रेवती हंड हड़ियाकला संपर्क मार्ग पर मिट्टी डालकर युवकों ने किया श्रमदान

 


रेवती (बलिया)। रेवती से हडियाकला ग्राम पंचायत जाने वाला संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर व गड्ढायुक्त है। महज 5 किलो मीटर लंबे सड़क पर डेढ़ किलो मीटर के बीच पचास से अधिक गढ्ढे  हैं। लगभग डेढ़ दशक से सड़क की मरम्मत न होने से बाईक चालक की कौन कहे पैदल आने जाने वाले भी आए दिन चोटिल होते रहते हैं। ई-रिक्शा का चलना लगभग बंद हो चुका है। इस मार्ग से  हडियाकला,छतीसा,भोजछपरा ,रेखहा नूरपुर,भोपालपुर सहित टीएस बंधा के तटवर्ती एक दर्जन से अधिक गांवों की पचास हजार से अधिक आबादी का आना जाना लगा रहता है। क्षेत्रवासियों की शासन प्रशासन से लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है। 

सड़क के खस्ताहाल को देखते हुए हडियाकला ग्राम निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप पांडेय के नेतृत्व में राम जी शाह, मिठ्ठू पासवान, चुन्नू वर्मा, अंकित सिंह, प्रताप यादव आदि युवकों द्वारा श्रम दान के तहत रेवती से शीतल ब्रम्ह के स्थान तक 100 मीटर की लंबाई में मिट्टी डालकर सड़क को चलने लायक बनाया गया। युवकों के इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।


पुनीत केशरी

No comments