Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पत्नी को ससुराल छोड़ वापस घर जा रहा युवक रोड़ एक्सिडेंट में घायल जिलाअस्पताल रेफर

 


मनियर, बलिया । पत्नी को ससुराल छोड़कर घर वापस जा रहा युवक पटखौवली पश्चिम गांव के पास  वाहन के धक्के से घायल हो गया पुलिस के सहयोग से प्रा०स्वा०केन्द्र मनियर पहुचाया गया जहां से जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जनकारी के अनुसार बुधवार को गड़वारा थाना क्षेत्र के नारायण पाली गांव निवासी इमरान खान 30 वर्ष  पुत्र शाहिद  अपनी पत्नी को मायके सुल्तानपुर छोड़कर रात करीब नव बजे मोटर साईकिल से घर वापस जा  रहा था कि मनियर थाना क्षेत्र के पश्चिम पटखौवली  गांव  के पास पहुचा  था कि किसी बाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया रोड पर गिर कर  छटपटाने  लगा आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना दी सुचना पर पहुंची पुलिस ने  घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाई जहां पर उपस्थित कम्पाउडर  ने प्रथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments