धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर में मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त विधालयो पर शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया ।स्कुली नन्हे मुन्ने बच्चो ने शिक्षक दिवस पर अपने गुरूजनो को पेन , चाकलेट सहित नाना प्रकार का गिफ्ट देकर सम्मानित किया अपने हाथो से मुंह मीठा कराया ।प्रज्ञा पाब्लिक स्कुल घाटमपुर पर स्कुल के प्रबन्धक पराशरमुनी पाल ने बच्चो के संग केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया ।बच्चो ने गुरूजनो को केक खिलाया तो प्रबन्धक व गुरूजनो ने बच्चो को केक खिलाया ।गुरूजनो ने डाँ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी एंव आदर्श के बारे में बताया गया । एंव विधिवत समझाया गया । इस मौके पर स्कुल के प्रबन्धक शिक्षक एंव छात्र छत्राऐ मौजुद रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments