बलिया में बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बलिया। शनिवार को बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया। इसके उपरांत सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस शनिवार को दिन में 10.25 बजे बकुलहा से माझी के लिए रवाना हुई। इसी बीच किमी-18/10 के पास ट्रैक पर बड़ा सा पत्थर देख लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ के साथ ट्रेन को रोक लिया। इस सम्बंध में परिवहन विभाग के वाराणसी मंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बकुल्हा स्टेशन के पास रेल पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी। ट्रेन के चालक की चतुराई से नाकाम हो गयी। ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गई। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान ने बताया कि सूचना पर मैं व जीआरपी रेलवे के अधिकारी व रेल कर्मचारीयों के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। जांच को आगे बढ़ाया जायेगा। फिलहाल कोई अप्रिय घटना नही हुई है।
By- Dhiraj Singh
No comments