धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का छठियार,भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद भगवान के छठी का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन से ही बलिया-फेफना तिराहा स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में लगातार छह दिनों तक भगवान के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को छठीयार के दिन श्रीकृष्ण का छठी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी था। इस दौरान विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।वहीं प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रणजीत सिंह, कृपाशंकर तिवारी,कल्लू सिंह,शमशेर सिंह, जसवन्त सिंह व अन्य ने अपना सहयोग दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments