आयुर्वेद की दवा से महिला का शुगर लेवल हुआ सामान्य
रेवती (बलिया)। आयुर्वेदिक चिकित्सालय रेवती के चिकित्सक डा अमरेश मिश्र ने छ महिने तक सहतवार कस्बा निवासी मीना देवी (60) वर्ष का आयुर्वेद की दवा से ट्रीटमेंट कर सुगर लेवल 580 से 110 कर उन्हें शुगर मुक्त कर दिया।
बताया कि शुगर से पीड़ित व्यक्ति को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। चोट या किसी अन्य रोग से ग्रस्त होने पर दबाव का प्रभाव धीरे धीरे होता है। मीना देवी का शुगर लेवल 580 तक पहुंच गया था। अश्वगंधा चूर्ण, चंद्र प्रभा बट्टी, आरोग्य वर्धिनी,फल त्रिकारी का काढ़ा आदि का छः महिने तक नियमित सेवन,व्यायाम व परहेज का पालन से शुगर से रोग मुक्त हो गई।
पुनीत केशरी
No comments