श्री कृष्ण छट्ठीहारोत्सव के मौके पर भोजपुरी गायक गोलु राजा ने एक से बढ़कर एक गाना गाकर श्रोताओं मन मोहा
मनियर, बलिया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी छट्ठीहारोत्सव के मौके पर बुधवार कि रात बस स्टैंड पर भोजपुरी गायक गोलू राजा के कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहतवार के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने फीता काटकर किया। भोजपुरी गायक गोलू राजा ने जैसे ही मंच पर कृष्ण जी के सोहर से शुरूआत की। इसके बाद दर्शकों के फरमाइशी गाना आने पर एक से बढ़कर एक गाने सुनाऐ जिसपर पूरी रात दर्शक झूमते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सहतवार, बांसडीह, बांसडीह रोड थाना के पुलिस सहित मनियर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे लगे रहे। कार्यक्म के आयोजक दिनेश यादव सबके प्रति आभार प्रगट किया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments