Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनऊपुर में खोदी गई सड़कें ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत : हर घर नल-जल योजना के तहत गांवों में पाइप डालने का किया जा रहा है काम

 



गड़वार (बलिया) स्थानीय विकास खण्ड के जनऊपुर गांव में हर घर नल-जल योजना के लिए सड़क पर खोदा गया गड्ढा परेशानी का सबब बन गया है। गांव की सड़कों एवं गलियों की सूरत बिगड़ गई है। पाइप डालने के बाद सड़क को बिना समतल किए छोड़ दिया गया है। नतीजा सड़क के बीचों-बीच मिट्टी और पत्थर होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। हल्की बरसात के कारण मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है,जिससे फिसलन भरे कीचड़ युक्त सड़क पर वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नल जल योजना में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है।सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में चोटिल हुए मिथिलेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, परमेश्वर शर्मा, पुनीत कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाना अच्छी बात है। योजना काफी धीमी गति से चल रही है। गांव की गली- गली व मुख्य सड़कों पर पाइप लाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे ग्रामीणों के लिए दुघर्टना का कारण बन रहे हैं। गड्ढों से निकली मिट्टी बारिश से गीली हो जा रही है,जिससे बाइक और साइकिल सवार उसमें फिसलकर गिर रहे हैं। कार तक निकलना मुश्किल हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सड़क खोद कर डाली गई मिट्टी को हटाया नहीं गया तो ग्राम वासी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments