Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राधा कृष्ण एकेडमी बलिया में जनपद के सभी छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक मेले (educational fair) का आयोजन 4 दिसंबर से

 



बलिया : राधा कृष्ण एकेडमी ,बलिया के प्रांगण में सत्र 2024- 25 के जनपद के सभी छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक मेले (educational fair) का आयोजन दिनांक 4 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 से आयोजित किया जा रहा है ।

         उपर्युक्त कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के सफल करियर , उज्जवल भविष्य एवं आत्मविश्वास की वृद्धि के लिए आवश्यक है । इस कार्यक्रम में देश भर के 14 विभिन्न विश्वविद्यालय प्रतिभाग कर रहे  हैं । इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रोजगारपरक शिक्षा का विकास करना है ।

        वर्तमान समय में भारत में तकनीकी शिक्षा का अभाव है । विद्यालय की प्रधानाचार्य अकांक्षा मिश्रा ने बताया कि राधाकृष्ण एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से स्वावलंबी और सशक्त करना है । उपयुक्त कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएँ आमंत्रित हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के संदर्भ में विभिन्न विश्वविद्यालयों के काउंसलरों के माध्यम से सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ।


By- Dhiraj Singh

No comments