आज बैरिया में होगा 11 प्रतिमाओं का विसर्जन
बलिया : विसर्जन के लिए शेष बची चौदह प्रतिमाओं में से ग्यारह का विसर्जन बुधवार को(आज) किया जाएगा। शेष तीन प्रतिमाओं का विसर्जन क्रमशः 17 अक्टूबर 18 अक्टूबर वह 19 अक्टूबर को एक-एक प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। उक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बताया कि कुल 59 प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। बाकी का विसर्जन सोमवार को संपन्न हो गया। वहीं दूसरी ओर लगातार चार दिनों तक मूर्ति के विसर्जन के निर्णय को लोगों ने उचित नहीं बताया है कहां है इससे आम जनमानस को तकलीफ हो रही है। मूर्ति विसर्जन के नाम पर बिजली बाधित किया जाना लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments