स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 11वें दिन सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी व विधायक जय प्रकाश अंचल का मिला समर्थन
रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए 20 अक्टूबर से चल रहे धरना व पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता सूरज यादव, पियूष पांडेय तथा तीसरे मुन्नू कुंवर जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है के समर्थन में आंदोलन के 11 वें दिन सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी तथा बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल धरना स्थल पर पहुंचे तथा आंदोलन कर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए रेल प्रशासन से जनता से जुड़े मुद्दे को देखते हुए तत्काल स्टेशन बहाल करने की मांग की। अपने संबोधन में सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि मैंने रेवती स्टेशन के मामले को लेकर संसद से अधिकारियों तक बात रखी लेकिन दुर्भाग्यवश रेल मंत्रालय द्वारा जो भी जबाब मिला घुमा फिरा कर मिला। स्टेशन का आय का जो आंकड़ा पेश किया उसमें घपला किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। आप आंदोलन को गरम कीजिए मैं दिल्ली में इसे पुनः धार दूंगा। पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने सांसद सलेमपुर से अनुरोध किया कि बलिया,घोषी तीनों सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केवल रेवती स्टेशन के एक मात्र मुद्दे को रखें। सभा को विधायक जय प्रकाश अंचल
नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय,सपा के जिला सचिव अरूण यादव, जिला पंचायत सदस्य राजकिशोर यादव, पप्पू पांडेय,हैप्पी पांडेय, महाबीर तिवारी,अरूण तिवारी, विनीत तिवारी आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता लक्ष्मण पांडेय व संचालन ओम प्रकाश कुंवर ने किया।
पुनीत केशरी
No comments