Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बरवां गांव में आयोजित जोश प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ सफल आयोजन,13 को होगी दौड़, जानें कब है पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम




गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बरवां गांव स्थित ग्लोबल माउंटेन स्कूल में युवक मंगलदल के तत्वाधान में रविवार को जोश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद ही नही अपितु अंर्तरजनपदीय बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा कक्षा पांचवीं से कक्षा आठवीं तक सुबह 9 बजे से साढ़े दस बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा कक्षा 9 वीं से कक्षा बारहवीं तक सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक संपन्न हुई। जोश प्रतियोगिता परीक्षा के दोनों पालियों में 403 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रथम पाली में 210 एवं द्वितीय पाली में 193 बच्चों ने उत्साह पूर्वक परीक्षा में भाग लिया। जोश प्रतियोगिता के अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद के अलावे अन्य जनपदों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा समिति के सदस्यों द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी ताकि किसी बच्चे को कोई परेशानी न हो। परीक्षा सकुशल संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि जोश प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 13 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। वहीं 16 अक्टूबर को बरवां स्थित श्री दूधेश्वर नाथ महादेव परिसर में आयोजित मेले में पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। जोश प्रतियोगिता के सचिव सुवाष सिंह चौहान ने बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह सात बजे से पूर्व माध्यिमक विद्यालय (बड़का बारी)बरवां में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह,शिवजी यादव,रविकांत चौहान,रितेश यादव,पंकज कुमार,सुरेन्द्र चौहान,स्वामी नाथ यादव,अनिल वर्मा,सुनील यादव,सुबेदार कुमार सिंह,संतोष यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चौहान ने किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments