दशहरा मेला में श्रद्धालुओं के सुरक्षा के मद्देनजर नगर में 14 स्थानों पर पुलिस ने लगाए सीसी कैमरें
रेवती(बलिया) । शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर में लगने वाले चार दिवसीय वृहद मेला के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सर्वाधिक भीड़ वाले पूजा पंडालों, थाना गेट, दत्तहा तिराहा, बीज गोदाम, गुदरी बाजार, बड़ी मस्जिद के समीप,बस स्टैंड , हनुमान चबूतरा आदि 14 स्थानों पर एक सप्ताह के लिए अस्थाई सीसी कैमरे लगाए गए हैं। दुकानदारों के पहले से लगे सीसी कैमरे का रूख सड़क के तरफ करा दिया गया हैं । थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि थाना में लगे एलईडी स्क्रीन से भीड़ व अराजक तत्वों पर लगातार नजर रखीं जाएगी। मेला के दौरान छोटे बड़े वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। सीओ बैरिया मु. उस्मान ने सोमवार की रात विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।
पुनीत केशरी
No comments