Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तार टूटने से रतसर उपकेंद्र की 150 गांवों की बिजली गुल

 



रतसर (बलिया) करमौता सेंटर से रतसर विद्युत उपकेन्द्र को जोड़ने वाली 33 हजार केवीए की मुख्य लाइन का तार टूटने से मंगलवार की शाम से रतसर विद्युत उपकेन्द्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस केन्द्र से लगभग 150 गांवों की विद्युत आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की शाम ओवर लोडिंग के चलते रक्सा डिग्री कालेज के समीप करीब दो खंभों के बीच बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। खेतों में धान की फसल में पानी और कीचड़ के कारण विद्युत कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस बावत जेई कैलाश राव ने बताया कि रक्सा डिग्री कालेज के समीप ओवर लोडिंग के चलते तार टूट कर गिर गया है। जर्जर तार बदलने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग के कर्मचारी बच्चा लाल,प्रभाकर शुक्ला,सोनू राय, जितेंद्र,दद्दन, अवधेश यादव, हृदय यादव,एसएसओ राजेश यादव जिशान खान एवं भोला प्रजापति मरम्मत कार्य में जुटे हुए थे। रात 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments