155 वें जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता
सारण (जलालपुर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 155 वें जयंती के अवसर पर सारण जिला के जलालपुर प्रखंड के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही के प्रधानाध्यापक
सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई उसके अगले कड़ी में राष्ट्रपिता के साथ साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। विद्यालय के गुरुजनों ने जयंती पर अपने-अपने वक्तव्य रखे और दोनो के जयंती पर बच्चों को बृहद जानकारियां दी।उसी कड़ी में प्रखर वक्ता के रूप में विद्यालय के संस्कृत के शिक्षक दुर्गेश पांडेय धीमान ने कहा कि आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही भारत की एकता और अखंडता कायम रख सकते है। देश में शांति का माहौल एवं आपसी सदभाव तभी बना सकते है जब हम महात्मा गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे।इस मौके पर प्रभात फेरी में वरीय शिक्षिका निर्मला देवी, उमेश कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, आशा कुमारी, विनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, सुधा नलिनी, सरोज कुमारी, अमित कुमार, विजय कुमार, त्रिपुरेश तिवारी, संदीप कुमार, विश्वजीत बसाक, राजीव पटेल, श्यामली,ज्योति,अंशु, मधुमिता आदि शिक्षक/ शिक्षिका व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments