Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बरवां गांव में दौड़ प्रतियोगिता में धावकों ने किया उम्दा प्रदर्शन,16 को होंगे पुरस्कृत





गड़वार (बलिया) क्षेत्र के बरवां गांव में रविवार को आयोजित दुधेश्वर नाथ दौड़ प्रतियोगिता में धावकों ने जीत के लिए दमखम दिखाते हुए उम्दा प्रदर्शन किया।जोश प्रतियोगिता में युवाओं के बीच काफी उत्साह एवं जोश देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में 140 धावकों ने क्रमशः 400,800 व 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में  1600 मीटर दौड़ में सुनील कुमार (रसड़ा) प्रथम,विशाल यादव(बलेजी) द्वितीय एवं राहुल कुमार (जयनगर, भरखरा) ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 800 मीटर दौड़ में पंकज कुमार (चितबड़ागांव)  प्रथम, प्रदीप राजभर (कशेरुआ) द्वितीय एवं अभय कुमार(परसिया) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिकाओं की रेस में निधि वर्मा(बसंतपुर) ने प्रथम,पूनम यादव (परसिया) द्वितीय एवं सृष्टि प्रजापति(रामपुर असली) ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं 400 मीटर की दौड़ पुरुष वर्ग में आशुतोष कुमार(एकवारी)  प्रथम,अंगद पटेल (शेरवां कला) द्वितीय एवं प्रदीप कुमार सिंह(बनरही) तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजयी धावकों को 16 अक्टूबर को बरवां गांव में श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा।आयोजन मंडल में अजय कुमार सिंह,शिवजी यादव,रविकांत चौहान,रितेश यादव,पंकज कुमार,सुरेन्द्र चौहान,स्वामी नाथ यादव,अनिल वर्मा,सुबेदार कुमार सिंह एवं संतोष यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चौहान ने किया।


रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय

No comments