Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

20 साल की ट्राली बैग में वाराणसी से छपरा लेकर जा रही थी 750 कारतूस (315 बोर की) जीआरपी ने पकड़ा, जाने पूरा मामला

 


बलिया : 20 साल की ट्राली बैग में वाराणसी से छपरा लेकर जा रही थी 750 कारतूस (315 बोर की) जीआरपी ने पकड़ा, जाने पूरा मामला। बलिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिस पर यकीन करना मु्श्किल है। खबर बिहार के छपरा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की है। पुलिस ने 20 साल की एक लड़की को गिरफ्तार किया है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

दरअसल, एक 20 साल की लड़की ट्ऱॉली बैग लेकर ट्रेन में सफर कर रही थी। पुलिस ने जब लड़की का ट्रॉली बैग खोलकर देखा तो होश उड़ गए। लड़की के बैग में कारतूस रखा हुआ था। बोगी में मौजूद यात्रियों सहित पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। आस-पास के लोग तो दंग रहे गए, क्योंकि 20 साल की लड़की के बैग में ऐसा कुछ रखा होगा इसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी।

रेलवे पुलिस ने बुधवार को वाराणसी से बिहार के छपरा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन से मिर्जापुर की 20 साल एक महिला को साढ़े सात सौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के बलिया थाना के प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार वाराणसी से बिहार के छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन (नंबर 05446) से बलिया रेलवे स्टेशन से मनिता सिंह (20) को साढ़े सात सौ कारतूस (315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया और कारतूस ट्रॉली बैग में रखा हुआ था।

बिहार लेकर जा रही थी कारतूस

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मनिता सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह कारतूस बिहार के छपरा लेकर जा रही थी। पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के अंकित कुमार पाण्डेय एवं रोशन यादव ने उसे इसकी आपूर्ति करने को कहा था। यह महिला मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव की है। यादव ने बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है और दो अन्य वांछितों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। बलिया रेलवे स्टेशन से एक माह के अंदर कारतूस बरामदगी की यह दूसरी घटना है। राजकीय रेलवे पुलिस ने 28 सितंबर को बलिया रेलवे स्टेशन से 825 अवैध कारतूस एवं देशी तमंचे बरामद किए थे।



By- Dhiraj Singh

No comments