स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति व व्यापार मंडल की बैठक में 20 अक्टूबर को प्रस्तावित रेल आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का किया गया आहृवान
रेवती (बलिया) । स्थानीय बस स्टैंड स्थित एक मैरिज हाल में स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति और व्यापार मंडल रेवती की आयोजित संयुक्त बैठक में आगामी 20 अक्टूबर 2024 को होने वाले रेल आंदोलन के लिए क्षेत्रवासियों व समाजिक लोगों से आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आहवान किया गया। ताकि हाल्ट घोषित रेवती को फिर से स्टेशन का दर्जा मिल सके।
बताते चले कि रेवती आजादी से पहले से स्टेशन रहा है। जिसे रेल मंत्रालय द्वारा फरवरी 2023 में आईबीएस यानी इंटरमीडिएट ब्लॉक स्टेशन बना दिया गया । जिससे जनता, व्यापारी, छात्र, किसान एवं नौजवानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। बीते 13 सितंबर को छपरा वाराणसी इन्टरसिटी ट्रेन में चढ़ते समय रेवती निवासी संतोष केशरी का दोनों पैर कट गया। बाद में ट्रामा सेन्टर वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके पूर्व कस्बें कि एक महिला की भी ट्रेन में चढ़ते समय चोटिल होने के बाद मौत हो चुकी है।
बैठक में प्रमुख रूप से स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, समाजसेवी माण्डलु सिंह, अमित पाण्डेय, अर्जुन चौहान, वीरेश तिवारी, भोला ओझा, ओम प्रकाश कुंवर,महाबीर तिवारी,अरूण पांडेय, साजिद अंसारी ,अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments