जंगली बाबा के महा परिनिर्वाण दिवस पर 21 अक्टूबर से महारुद्र यज्ञ का होगा आयोजन, निकलेगी भव्य कलश यात्रा
गड़वार (बलिया) क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान व स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में श्री जंगली बाबा के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती (उड़िया बाबा ) ने बताया कि 21 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी व 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन पूर्णाहुति होगी तथा 30 अक्टूबर को संत विदाई व भंडारा किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित धर्मानुरागियों से कहा कि यज्ञ सबके कल्याण के लिए होता है। कल्याणकारी कार्य में सबको भाग लेना चाहिए। अच्छे कार्य करने वालों को प्रतिकार की चिंता नहीं करनी चाहिए,उसे प्रतिफल ईश्वर देते हैं।वेद के अनुकूल वातावरण ही मानव के लिए कल्याण कारी होगा।कहा कि ध्वज धर्म का प्रतीक है।धर्म पथ पर चलने से मानव का कल्याण होता है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments