गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रणेता स्व. गोपाल जी श्रीवास्तव की मनी 22 वीं पुण्यतिथि
रेवती (बलिया) गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रणेता स्व. गोपाल जी श्रीवास्तव की 22 वीं पुण्यतिथि पर गोपाल जी मेमोरियल स्कूल में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौबे ने कहा की स्व. गोपाल जी विकास खंड रेवती तथा विकास भवन बलिया में एकाउंटेंट पद से रिटायर्ड होने के बाद सन 2002 में उनका निधन हो गया। उनकी मंशा व सोच के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उनके पुत्र व प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय की सन 2004 में नीव रखी गई। आज महाविद्यालय रूपी संस्था वटवृक्ष की तरह निरंतर प्रगति के साथ शिक्षा की अलख जगाए हुए हैं । इसके पूर्व उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व अध्यापकों द्वारा उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव , अजीत कुमार श्रीवास्तव, राकेश चौबे, राजीव रंजन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments