मीनी ट्रक 407 की टक्कर से अधेड़ महिला की मौत, ड्राईवर घायल
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोलनाला शिव मंदिर के समीप दलछपरा गांव जाने वाले संपर्क मार्ग पर सोमवार की देर शाम मिनी ट्रक के धक्के से दलछपरा गांव निवासी 45 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक के पेड़ से टकराने से ड्राईवर हीरालाल वर्मा निवासी दलछपरा भी घायल हो गया।
राजकुमारी देवी रेवती बाजार से पैदल गांव दलछपरा जा रही थी। इसी दौरान रेवती से दलछपरा गांव जा रहे ट्रक से धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डा. द्वारा राजकुमारी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। इसकी खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के दो लड़के व दो लड़कियां, चार बच्चें है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments