60 पेटी विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब के साथ छह मोटरसाइकिल को पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार, शराब बरामदगी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए व्याप्त
बलिया : बैरिया पुलिस ने रविवार की आधी रात को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जो तस्करी करके बिहार जा रही थी, बकुलहा के निकट से बरामद किया है। वही छः मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 60 पेटी विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब के अलावा 6 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वही एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बाबत पूछने पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने पर आप लोगों को इसके संदर्भ में बताया जाएगा। वही चर्चा यह है कि इस अवैध शराब की तिजारत के पीछे कुछ रसूखदार लोगों के समर्थक संलिप्त है। जिसको लेकर पुलिस जल्दी में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, इस बरामदगी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
By- Dhiraj Singh
No comments