पशु आरोग्य मेला व शिविर में 610 छोटे बड़े पशुओं का हुआ उपचार
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के छोटकी बेलहरी ग्राम सभा में आयोजित पशु आरोग्य मेला व शिविर में 180 बड़े व 430 छोटे कुल 610 पशुओं का उपचार किया गया। 165 पशुओं को एलएसडी डोज तथा 53 पशुओं का व्याधिकरण भी किया गया।
आरोग्य मेला व शिविर का शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधि श्री पिंटू कुमार सिंह द्वारा गौ पूजा के साथ किया गया । पशुचिकित्साधिकारी रेवती डॉ. मनोज राव द्वारा पशुपालकों को विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई। डा. संजीव कुमार वर्मा ने पशु बीमा, हरा चारा ,पशु स्वास्थ्य आदि के संबंध में चर्चा की। अरविंद कुमार वेटरनरी फार्मासिस्ट, रविंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में पशु पालक शामिल रहे।
पुनीत केशरी
No comments