पशु आरोग्य मेला व शिविर में 640 छोटे बड़े पशुओं का हुआ उपचार
रेवती(बलिया) । स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा रामपुर दिघार में आयोजित पशु आरोग्य मेला व शिविर में 240 छोटे,400 बड़े कुल 640 मवेशियों का उपचार,10 का कृत्रिम गर्भाधान तथा 50 का बधिकरण किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान विजेंद्र पांडेय ने फीता काट कर तथा गौ पूजा के साथ किया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार राव ने पशुओं के उचित देखभाल व सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं का विस्तार से चर्चा की। डा. संजय कुमार ने पशुओं में होने वाले रोगो, पशु बीमा तथा हरा चारा खिलाने के संबंध में टिप्स दिए। इस दौरान फार्मासिस्ट अरविंद श्रीवास्तव, रविन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments