Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भव्य रूप से मनेगी हनुमत जयंती की 75 वीं वर्षगांठ, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम



गड़वार (बलिया) क्षेत्र के गांव जनऊपुर में मंगलवार को झंडा समिति की बैठक प्राथमिक विद्यालय स्थित गांधी चबूतरे पर हुई। इसमें हनुमत जयंती की 75 वीं वर्षगांठ दीपावली के दिन भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया कि 30 अक्टूबर से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत राम-नाम संकीर्तन,प्रवचन, संगोष्ठी व नारदी मुकाबला का आयोजन किया गया है। 31अक्टूबर को दिन में गुड्डू व्यास का लोकगायन,सितार बाबा एवं अनाम बाबा का संगीतमय प्रवचन के साथ ही रात में प्रभुनाथ तिवारी (बिहार) एवं सिरजानंद पाण्डेय (झारखण्ड) के बीच नारदी मुकाबला होगा। इसी क्रम में साहित्यिक संस्था निर्झर की तरफ से जनऊबाबा गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। बैठक के पूर्व झंडा समिति के संस्थापक शिक्षाविद् स्व. श्रीकान्त पाण्डेय के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समिति के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विद्याधारी पाण्डेय,अजय कुमार,पुरुषोत्तम, विजय कुमार, अभिषेक पाण्डेय, बब्बन पाण्डेय, हृदयानंद पाण्डेय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा०परमहंस पाण्डेय एवं संचालन धनेश कुमार ने किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments