विकास खण्ड स्तरीय रवि गोष्ठी व निवेश मेला का हुआ आयोजन, आधुनिक खेती के बारे में दी गई जानकारी
गड़वार(बलिया) स्थानीय विकास खण्ड के रामपुर भोज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला(रबी)का आयोजन किया गया।इस दौरान रबी सीजन में बोई जाने वाली फसलों की सम सामयिक जानकारी डॉ. दिनेश सिंह(कृषि वैज्ञानिक)द्वारा दिया गया।सहायक विकास अधिकारी कृषि द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन, पीएम किसान योजना एवं कृषि विभाग की सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।हरिशंकर वर्मा द्वारा किसानों को खाद प्रसंस्करण के बारे में बताते हुए कहा गया कि कैसे किसान अपने उत्पाद को मूल्य संवर्धित करके अपनी आमदनी को बढ़ा सके। वहीं आरपी जायसवाल द्वारा जीरो बजट खेती के बारे में बताया गया।इस अवसर पर विश्राम चौहान,कमलेश कुमार वर्मा,अमित कुमार सिंह,ऋषि सिंह,प्रदीप कुमार भारती सहित समस्त कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments