नवमी के दिन दशहरा मेला में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
रेवती (बलिया)।शारदीय नवरात्र पर रेवती नगर में चल रहे दशहरा मेला पर नवमी के दिन सुबह से ही श्रढालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा।
इस बार नगर में 24 मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित है। सभी प्रतिमाओं के सजावट, लाईट, डेकोरेशन आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। झूला,चरखी , ड्रैगन ट्रेन आदि पर बच्चों का भीड़ लगा हुआ है। विधायक केतकी सिंह ने विभिन्न पांडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन पूजन कर देश व लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इसी क्रम में नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने नगर के समस्त पूजा पांडालों का जायजा लिया तथा सबके सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
पुनीत केशरी
No comments