जनऊपुर में धूमधाम से मनाई गई रामदूत हनुमानजी की जयंती,निकाली गई शोभा यात्रा
गड़वार (बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर गांव में झंडा समिति के तत्वाधान में दीपावली पर्व पर हनुमत जयंती की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन सायंकाल रामनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे दिन गुरुवार का संगीतमय प्रवचन में मानस किंकर प्रेमदास ऊर्फ सितार बाबा ने हनुमान जी की महिमा का वर्णन किया। कहा कि जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम दीनों पर दया करने वाले कृपा के सागर हैं उसी तरह उनके भक्त हनुमान भी शरण में आए भक्तों पर अपना स्नेह दिखलाते है। वही लोकगीत कलाकर गुड्डू व्यास ने भी भक्ति गीतों पर लोगों को जमकर झुमाया। इसके पूर्व ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस परंपरागत तरीके और धूमधाम से निकाला गया। गाजे-बाजे के साथ सुसज्जित जुलूस में हनुमान जी की मनोरम झांकी सजाई गई। पारंपरिक लोक नृत्य और गीत-संगीत की धूम रही। बैंड बाजे की धून पर थिरकते युवाओं की टोली समां बांध रही थी। लोग जय हनुमान के जयकारे लगा रहे थे। जुलूस का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर मेले में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं रात्रि में जनऊबाबा साहित्यिक संस्था द्वारा साधु-संतो एवं एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को शाल,प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। रात्रि में बिहार के प्रभुनाथ तिवारी एवं झारखण्ड के सिरजानंद पाण्डेय के बीच दुगोला नारदी मुकाबला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राकेश पाण्डेय,विद्याधारी पाण्डेय,पुरुषोत्तम पाण्डेय,अजय पाण्डेय,विजय, अभिषेक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धनेश पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments