गड़वार में मुकुट पूजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ
गड़वार(बलिया):कस्बा स्थित रामलीला मंच पर शनिवार की देर शाम को श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में मुकुट पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।रामलीला को निर्विघ्नता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पं०सोनू तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा गौरी,गणेश,श्रीराम,लक्ष्मण,माँ सीता,शिव धनुष और मुकुट का पूजन कराया।पूजन का संकल्प मदन श्रीवास्तव ने लिया।श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह मंटू,अमित सिंह,इंद्रजीत सिंह,राधामोहन गुप्ता,मोहन सिंह,डॉ.ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह,धनजी शर्मा,मिंटू सिंह, करन साहनी, मोती पटेल,संजय सोनी,सुधीर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।गौरतलब है कि यहां की रामलीला 15अक्टूबर सन 1895 से प्रत्येक वर्ष अनवरत होती चली आ रही है।गांव के कलाकार रामायण की चौपाइयों द्वारा रामलीला का मंचन करते हैं।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments