रेल आंदोलन के आठवें दिन भूख हड़ताल पर बैठे समिति के सदस्यों को जिले के छात्र नेताओं का मिला समर्थन
रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल रेवती के संयुक्त तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में क्रमिक धरने के बाद लगातार दो दिन से भूख हड़ताल पर अपने दो अन्य साथियों मुन्नु कुंवर,पियुष पांडेय साथ बैठे छात्र नेता सूरज यादव के समर्थन में कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया के छात्र संघ के अध्यक्ष नीतिश यादव के साथ पहुंचे कन्हैया यादव, सुनील मिश्रा,अनुज वर्मा आदि छात्र नेताओं ने आंदोलन का समर्थन करते हुए हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि रेल प्रशासन जितना जल्द हो सके रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करे अन्यथा पूरे जिले में छात्र कर्फ्यू लगाने के लिए हम लोग विवश हो जाएंगे। समिति के सदस्यों के मांगों की रेल प्रशासन द्वारा की जा रही उपेक्षा से क्षेत्रवासियों में भी आक्रोश गहराता जा रहा है। जनपद के विभिन्न दलों के नेताओं का भरपूर समर्थन मिलने से समिति के सदस्य काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि जब तक स्टेशन बहाल नही होगा धरना व भूख हड़ताल के बाद अब आगे आमरण अनशन पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर लक्ष्मण पांडेय,ओम प्रकाश कुंवर, श्रीभगवान यादव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments