जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
सत्य,अहिंसा व सन्मार्ग पर चलते हुए स्वच्छता में अपना योगदान करने की स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई शपथ : डा० वरूण ज्ञानेश्वर
गड़वार (बलिया)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबारी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। देश के दोनों महापुरुषों को याद कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके बताए अहिंसा व एकता के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०वरूण ज्ञानेश्वर ने अपने उद्बोधन में दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रनिर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया तथा उनके संपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य,अहिंसा, सद्भाव,भाईचारा, परिश्रम व सत्मार्ग के रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सत्य,अहिंसा व सन्मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता,अखण्डता,संप्रभुता व स्वच्छता में अपना योगदान करने की शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर फार्मा. धर्मेन्द्र कुमार,एआरओ नितेश,मिश्रा, रमाशंकर यादव, मुकेश,अरूण, नारायन जी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएनएस धनेश पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments