बैरिया पुलिस का हाथ खाली : तीन महीने बाद भी इस मामले का नही हो सका खुलासा
बलिया। बैरिया के डाक बंगला रोड में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर दो आभूषण की दुकानों से लगभग 60 लाख रुपए की सोने चांदी के जेवर चोरी होने के मामले में लगभग तीन महीने बाद भी पुलिस का हाथ बिल्कुल खाली है।पुलिस घटना के राज-फास करने में पूरी तरह से असफल है। जिसको लेकर बैरिया बाजार में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त की रात में सोने चांदी के दो दुकानों का शटर तोड़कर गैस कटर से तिजोरी का लाक काटकर चोरों ने आभूषण के दो दुकानों अंबे ज्वेलर्स व सोनी ज्वेलर्स से लगभग 60 लाख रुपए का सोने चांदी का ज्वेलर्स चोरों ने चुरा लिया, शुरू में घटना के राज-फाश करने में पुलिस तत्परता दिखाई व्यापारी संगठन भी राज-फास के लिए आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। लेकिन समय बीतने के साथ सब कुछ ठंडा बस्ता में चला गया है। अब पुलिस इस घटना के राज-फास की चर्चा भी नहीं करती है। वही चर्चा है की दोनों आभूषण व्यवसाईयों को पुलिस ने धमका कर चुप करा दिया है। हालांकि आभूषण व्यवसाई इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बावजूद इसके चोरी की घटना के बाबत दोनों स्वर्णकारों से बात करने पर केवल रोते हैं कहते हैं हम लोग बर्बाद हो गए उनके आंसुओं के पीछे उनका दर्द छिपा दिख रहा है।जो शायद पुलिस को नहीं दिख रहा है, नहीं तो अब तक मामले का राज-फास हो गया होता। स्वर्णकारों का आरोप है कि आज तक जितने भी आभूषण के दुकानों में चोरी हुई है। किसी का राज फास पुलिस ने नहीं किया है, नहीं माल बरामद किया है। पुलिस की तत्परता देख ऐसा लगा था की दोनों चोरी की घटनाओं की पुलिस राज फास करेगी किंतु अब सब कुछ ठंडा बास्ता में चला गया है।
इस बाबत पूछने पर चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बताया कि जल्द ही मामले का राज फास होगा। पुलिस की तफ्तीश सही दिशा में चल रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments