गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ निकला बरवां गांव में महाबीरी झंडा जुलूस,हनुमान जी की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
गड़वार (बलिया) कस्बा क्षेत्र के बरवां गांव स्थित दुधेश्वर नाथ मंदिर पर मंगलवार को महाबीरी झंडा के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर पूरे दिन हवन-पूजन व सुंदरकाण्ड का पाठ चला। वहीं दोपहर से गाजे-बाजे और हाथी घोड़े के साथ जयकारा लगाते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर दक्षिणी चट्टी,शिव मंदिर,खेल का मैदान होते हुए पुनः मंदिर परिसर जाकर समाप्त हुई। इस शोभा यात्रा में राम दरबार,हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा के दौरान हनुमान जी के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वहीं दुधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लगा मेले में मेलार्थियों ने चाट और जलेबी का लुत्फ उठाया। वहीं महिलाओं ने सौन्दर्य प्रशासन सामग्री की जमकर खरीददारी की। इस मौके पर आयोजक मनोज सिंह चौहान, हरखनाथ सिंह, चौहान,शत्रुघ्न, घूरा गिरी,अजय सिंह,प्रमोद वर्मा, शिवजी यादव, मुकेश चौहान,सोनू, सुनील,मनोज आदि मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सुखपुरा थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल सहित महिला सिपाही कर्मी चक्रमण करते रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments