Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री जंगली बाबा के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ के लिए हुए हुआ ध्वजपूजन




गड़वार(बलिया) क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में व स्वामी श्री परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में आगामी 21अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ के निमित्त ध्वजपूजन व संकल्प विजयादशमी को वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन कर मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर किया गया।पूजन का कार्य आचार्य पं०छोटेलाल उपाध्याय ने सम्पन्न कराया।नंदजी सपत्नीक यजमान के रूप में रहे।इस अवसर पर स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)ने उपस्थित धर्मानुरागियों से कहा कि यज्ञ सबके कल्याण के लिए होता है।कल्याणकारी कार्य में सबको भाग लेना चाहिए।अच्छे कार्य करने वालों को प्रतिकार की चिंता नहीं करनी चाहिए,उसे प्रतिफल ईश्वर देते हैं।वेद के अनुकूल वातावरण ही मानव के लिए कल्याणकारी होगा।कहा कि ध्वज धर्म का प्रतीक है।धर्म पथ पर चलने से मानव का कल्याण होता है।इस मौके पर रामेश्वर दास,प्रदीप सिंह,विनय कुमार सिंह,झूलन सिंह,हरेराम दुबे,लल्लन देहाती,सतीश उपाध्याय,मुन्ना सिंह,मंटू,घनश्याम सिंह,अशोक गुप्ता, मोहन साहू,सुधीर श्रीवास्तव,राजनारायण यादव,लल्लन गुप्ता,बृजमोहन अनाड़ी,विंध्याचल सिंह ,राजनारायण,राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments