बंदरो का आतंक, दो लोगों को बन्दरों ने काटा
बलिया : सोनबरसा गांव के ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान है। उत्पात मचाने के अलावा बंदर लोगों को काट भी रहे हैं।
शनिवार को 2 बजे के लगभग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि, आज अभी कुछ देर पहले हमारे भाई अंकित वर्मा को काले मुंह वाले बंदर ने काट लिया, जिसका उपचार करा कर अभी हॉस्पिटल से घर भेजा हूं। मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि आज ही सुबह हवन पूजन के दौरान हमारे गांव के मदन केसरी के पुत्र पिंटू केसरी को भी बंदर ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका भी उपचार यही अस्पताल में हुआ। मुन्ना कुमार वर्मा का कहना था कि हमारे गांव में बंदर काफी उत्पात मचा रहे हैं। खास तौर से महिलाएं तो परेशान हो गई हैं। कुछ दिन गांव के ही एक पंडित के परिवार में भी बंदरों ने काट लिया था। मुन्ना कुमार वर्मा ने वन विभाग और संबंधित उच्चाधिकारियों का ध्यान बंदरों के आतंक से गांव को मुक्त करने की मांग की है।
By- Dhiraj Singh
No comments