पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर, अधेड़ की मौत
पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर, अधेड़ की मौत। भिटौली के धर्मपुर-लक्ष्मीपुर देउरवा मार्ग पर बरियारपुर पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को दो बाइकों में हुई टक्कर में एक अधेड़ की मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के ही रघुनाथपुर निवासी विजय बहादुर बरियारपुर से निकलकर पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने जा रहे थे, रास्ते में धर्मपुर की तरफ से तेजगति से आ रहे बरियारपुर निवासी गोलू ने विजय बहादुर की बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे विजय बहादुर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
डेस्क
No comments