Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दीपावली की खुशियां मनाने जा रहे थे मातम में बदली, बच्चे, गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन की मौत, कई घायल

 


लखनऊ : दीपावली की खुशियां मनाने जा रहे थे मातम में बदली, बच्चे, गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन की मौत, कई घायल।बदायूं जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। दिपावली की खुशियां मनाने अपने घर लौट रहे छह लोगों की एक भीषण हादसे में जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।घटना सुबह करीब सात बजे की है, जब दिल्ली हाईवे पर मुजरिया गांव के पास एक ट्रैक्टर ने गलत दिशा से आकर टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार शुरू हो गई।


मरने वालों में दो बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल


हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद डिवाइडर से एक कार भी टकरा गई, जिसमें सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक घटनास्थल से फरार हो गया है।

टेंपो में सवार लोग नोएडा में काम करते थे और दिवाली की छुट्टियों के लिए घर लौट रहे थे। टेंपो बुकिंग नोएडा से की गई थी। सभी लोग सुबह होते ही नोएडा से बदायूं की ओर रवाना हुए थे। जैसे ही यह टेंपो मुजरिया गांव के पास पहुंचा, अचानक एक ट्रैक्टर गलत दिशा से आ गया और सीधा टेंपो से टकरा गया। इस भयंकर टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मिर्जापुर निवासी अतुल (31), बरेली के कन्हई (35), उनकी गर्भवती पत्नी कुसुम (30), बेटा कार्तिक (8) और बेटी शीनू (5) शामिल हैं। एक अन्य युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में कप्तान सिंह, टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर, और अमन शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम निधि श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया। इस दुर्घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। घटना की प्रशासन ने जांच शुरू करा दी है।



डेस्क

No comments