बघउत बाबा के स्थान पर बने चबूतरे का हुआ लोकार्पण
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत गायघाट में बघउत बाबा के स्थान नव निर्मित चबूतरे का लोकार्पण विजयदशमी के दिन भूतपूर्व सैनिक कैलाश रजक द्वारा किया गया। अपने संबोधन में ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह लालू ने बताया कि बुढ़वा शिव मंदिर, मां पचरूखा देवी चौराहा,सती माई के स्थान पर चबूतरे का निर्माण हो चुका है। पंचायत भवन, सब्जी मंडी, सामुदायिक शौचालय का सौंदर्यीकरण के अलावा आधा दर्जन से अधिक इन्टलाकिंग सड़को की मरम्मत का कार्य मेरे द्वारा किया गया। विकास से ग्राम पंचायत का कोई मुहल्ला वंचित नहीं रहने पायेगा। इस दौरान बीडीसी सदस्य प्रदीप केशरी उर्फ लड्डू , पंचायत सहायक आशीष पांडेय, सूरज सिंह, प्रदीप प्रजापति, जयराम सिंह, अशोक यादव , अखिलेश साहनी, सचिन राम आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments