Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्यौहार दो दिन लगने से समाज में फैल रही भ्रामति से विप्र समाज के लोगो ने एकजुट हो कर निर्णय लेने के लिए वैदिक ब्राह्मणों की हुई बैठक

 



मनियर, बलिया। वैदिक विप्र समाज की बैठक मनियर वार्ड नंबर 7 में मंगलवार की देर शाम एक निजी स्कूल में हुई। बैठक में बलिया जनपद के सहतवार,कैथवली, बलिया सहित आदि क्षेत्रों के ब्राह्मण जन उपस्थित रहे। जिसमें विप्र समाज ने संगठन को एकजुट बनाने का निर्णय लिया तथा आए दिन त्यौहार जो 2 दिन पड़ रहे हैं उसे सर्वसम्मत से निर्णय लेकर पंचांग के अनुसार एक दिन करने का विचार किया ।साथ ही विप्र समाज ने एक स्वर से कहा कि हम सभी लोग संगठित होकर अपनी आवाज को उठाएं तथा आपसी विचार विमर्श करके प्रशासन से मिलकर त्योहारों को मानाने के लिए एक दिन  की तिथि सुनिश्चित करें। व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि ओह पोह की स्थिति न बने। इसके लिए एक निर्णायक समिति का गठन किया जाय और जो समिति निर्णय लेगी वह पूरे जिले के ब्राह्मणों के लिए मान्य होगी।बैठक में पंचांग से संबंधित आपसी मतभेद कैसे दूर हो ?आपसी विचार का सामंजस्य कैसे हो? ब्राह्मण समाज कैसे संगठित हो? तथा आने वाले त्योहारों दिवाली आदि पर चर्चा की गई ।नवका बाबा ब्रह्म समिति के अध्यक्ष सुमन जी उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मण मर्यादा में रहकर धन अर्जित करें।ऐसा कोई कार्य न करें जिससे ब्राह्मण समाज की छबी धुमील हो , समाज में मुंह दिखाने लायक न रहे । कार्यक्रम में प्रभु नाथ तिवारी, विवेक शुक्ला, ज्ञान प्रकाश पांडेय ,दयाशंकर पाठक, रणजीत तिवारी ,अभिनव उपाध्याय, विद्यानंद शुक्ला, नवीन ओझा, श्याम नारायण उपाध्याय उर्फ महंगू बाबा, हर्षित उपाध्याय ,कृष्णानंद चौबे, अंजनी पांडेय ,संतोष उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय सहित आदि लोग रहे व अपना विचार रखा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित जनार्दन उपाध्याय एवं संचालन रंजीत तिवारी ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments