Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाजा बाजा के साथ रेवती में निकला मां दुर्गा की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस

 



रेवती (बलिया)। शारदीय नवरात्र पर नगर में स्थापित मां दुर्गा की 24  प्रतिमाओं का एक किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस गुदरी बाजार के दत्तहा तिराहा से सोमवार को निर्धारित एक बजे की जगह दो घंटे विलंब से अपराह्न तीन बजे से प्रारंभ हुआ। सबसे पहले गुदरी बाजार मूर्ति नंबर दो की प्रतिमा उठी। बड़ी बाजार पोखरा मूर्ति नंबर एक से मिलान के पश्चात मूर्ति नंबर एक के पीछे क्रमश: तीन चार, पांच नंबर की प्रतिमाएं गुदरी बाजार के दत्तहा तिराहा से बीज गोदाम तक लाईन में लगते ही विभिन्न समितियों के सतीश गुप्ता,अजय केशरी,गोल्डू केशरी, विरेंद्र गुप्ता, मुकेश कसेरा,भोला ओझा आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में जुलूस मां दुर्गा की जयकारा लगाते हुए उत्तरटोला मां दुर्गा स्थान, बुढ़वा शिव मंदिर,पुल पर,बीचलागढ हनुमान चबूतरा, गुदरी बाजार,दखिन टोला, रामलीला मैदान के रास्ते आधा दर्जन प्रतिमाएं दहताल में शेष कोलकाला कुंड में विसर्जन हेतू प्रस्थान किया। इस दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, समाजसेवी पप्पू पांडेय, राजेश गुप्ता, सुनील केशरी , अजय श्रीवास्तव,विशाल केशरी आदि मौजूद रहे। शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर सीओ बैरिया मु उस्मान, थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, बैरिया,दोकटी,दुबहड पुलिस के अलावा पीएसी के जवान तैनात  रहीं।


पुनीत केशरी

No comments