बड़ी खबर : बलिया में बदमाशों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या, दो गिरफ्तार
बलिया : बलिया में बदमाशों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या, दो गिरफ्तार। रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव में बुधवार को देर शाम बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान बलिराम पांडेय (34) पुत्र राम सिहासन पांडेय निवासी मूनछपरा थाना रेवती के रूप में हुई हैं। सूचना मिलते ही बैरिया सीओ मोहम्मद उस्मान सहित रेवती थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments