प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी में पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिखे संतुष्ट
गड़वार (बलिया) प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड उ.प्र. के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने बुधवार को अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबारी का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी के वार्डों का निरीक्षण करते हुए मरीजों व तीमारदारों से प्रबन्धों के बावत जानकारियां जुटाई। बोर्ड के सदस्य ने हाल ही में डिस्चार्ज हुए मरीजों को भी फोन मिलाकर अस्पताल से मिली सुविधाओं का सत्यापन किया।वार्डों में मरीजों ने उन्हें समुचित चिकित्सा के साथ बेहतर प्रबन्धों की जानकारी दी। बोर्ड सदस्य अरविंद पटेल ने लैब का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं के बावत जानकारी जुटाई। अस्पताल की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था देख उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०वरुण ज्ञानेश्वर की सराहना भी की,साथ ही अस्पताल में मिले तीमारदारों से परिवार कल्याण कार्यक्रम के सरकारी मिशन को लेकर जागरूकता भी प्रदान की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएचसी सुखपुरा को चालू कराने के बारे में कहा कि कई ऐसे भवन है जो बनकर तैयार हो चुका है जल्दी ही उसका उद्घाटन होगा। बलिया में मेडिकल कालेज की स्थापना के बारे में कहा कि निश्चित तिथि तो नही बता पाएंगे लेकिन व्यवस्था में है तो जल्दी ही शुरुआत होगी। जिले में चिकित्सकों के कमी के बारे में बताया कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है इसके लिए पूज्य महाराज जी मेडिकल कालेज को संचालित करने का काम कर रहे हैं जिसकी पूर्ति जल्दी की जा सके। इस अवसर पर अपनादल के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल,डा० आर.के.श्रीवास्तव, फार्मा धर्मेद्र सिंह,अरुण कुमार,स्टाफ नर्स नीतू ओझा एवं लैब टेक्निशियन मुन्ना यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments