Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी मिलकर मनाएं त्योहार : अवधेश कुमार




रतसर(बलिया) चौकी प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के प्रतिमा स्थापित करने वाले समिति व डीजे संचालकों सहित संभ्रात लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। चौकी प्रभारी ने कहा कि कोई भी नई परंपरा कदापि न शुरू करें। डीजे को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तेज आवाज में डीजे नहीं बजाएं। कहा कि किसी भी घटना दुर्घटना को समय रहते पुलिस को सूचना दें। कार्यक्रम के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस की विशेष नजर है। बैठक में आगामी त्योहार लक्ष्मी पूजा,दीपावली, डाला छठ व प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।अफवाहों पर ध्यान न दें। पूजा पंडाल के पास सीसीटीवी कैमरे, ड्रम में बालू और पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इस दौरान पूजा कमेटी के संचालकों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। जिसका उन्होंने समय रहते निस्तारण करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कां.अशोक यादव,राहुल यादव,अभय सिंह,हर्ष यादव, प्रधान विक्रमा वर्मा,जितेन्द्र पासवान,बेचू चौहान सहित पूजा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments