Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुधेश्वर नाथ बरवां मेले में जोश प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

 



गड़वार (बलिया) युवक मंगल दल की ओर से हनुमानगंज ब्लाक के बरवां गांव में दुधेश्वर नाथ मेले में बुधवार की देर रात जोश प्रतियोगी परीक्षा 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पांचवी से आठवीं तक आल ओवर टापर में रुद्रांश प्रथम, राजवीर द्वितीय और अंशु यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 9 वीं से 12 वीं तक आल ओवर टापर में आयुष गुप्ता प्रथम,अतुल प्रताप सिंह द्वितीय एवं अमित चौरसिया तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के अलावा आम लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इन विजेताओं को साइकिल,पंखा, ट्राफी,स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जेएनसीयू के प्रो० डा०रूबी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएनसीयू के प्रो० डा०रामशरण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाएं हर गांव में होनी चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति जोश पैदा हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वो उतना दहाड़ेगा। पुरस्कार वितरण समारोह में आए शेरवाकला के प्रधानाचार्य राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शंकर रावत ने योगासन कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबको हतप्रभ कर दिया। दूसरे सत्र में रात्रि आठ बजे बरवां मेले में सांस्कृतिक मंच पर शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार से कवि हेहर जी,देवरिया से गुनगुन गुप्ता, बलिया से शशि प्रेमदेव जी,अशोक तिवारी,डा०गया शंकर प्रेमी, मुकेश चंचल जी,बृजमोहन अनारी तथा गोवर्धन भोजपुरी ने अपनी काव्य रचना से खुब हंसाया तो किसी ने देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता गोवर्धन भोजपुरी एवं संचालन वृजमोहन अनारी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान,अजय सिंह,मनोज शाह, सुबाष चौहान, रिकुन चौहान, सुधीर चौहान, स्वामीनाथ यादव, सुनील यादव, हरखनाथ चौहान, सुबेदार सिंह चौहान,जितेन्द्र प्रजापति, एखलाक अहमद, प्रमोद वर्मा एवं मुकेश चौहान मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments