Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिहार के दो भाइयों ने रेलवे अधिकारी बन की ठगी




बलिया। सदर कोतवाली पुलिस ने बिहार के दो भाईयों पर रेलवे का अधिकारी बन कर ठेका व नौकरी दिलाने के नाम पर धोखधड़ी के दो मामले दर्ज किया। प्रयागराज सांरगपुर निवासी प्रभाकर तिवारी ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि  रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में राजीव रंजन मिश्रा निवासी कपसिया थाना कोचस रोहतास बिहार मिले खुद को एडीआरएम मुगलसराय बताया था।  तथा अपने भाई आशुतोष कुमार मिश्रा को रेलवे में रेल ड्राइवर बताया करता था। दिसम्बर 2023 में राजीव रंजन मिश्रा और उसका भाई आशुतोष मुझसे बात किये और बोले की 1.5 लाख रुपये खर्च करीये तो आपको हम दोनो भाई आप को रेलवे में स्कैप का ठेका दियवायेगे और इन दोनो के फरेब को नही समझ सका और राजीव रंजन मिश्रा के खाते में दिनांक 26 दिसम्बर को 1.5 लाख रुपया भेज दिया। वह मेरी गाड़ी को रेलवे में लगवाने के नाम पर तीन माह रखा। जब पता चला कि दोनो फ्राड कर दिये है और जो आईडी दिखाया है वह फर्जी है तो मैं अपना पैसा मांगने पर 10 अक्टूबर को बलिया ओवर ब्रीज के पास बुलाया, वहां कुछ देर बात करने के जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने शिकायत पर दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ सिगरा  वाराणसी में उप निरीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में 

कहा कि राजीव रंजन मिश्र से कैंट थाना पर मुलाकात हुई खुद को सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर मुगलसराय तैनात होना बताया। बेटे को नौकरी दिलवाने के बहाने दस लाख रुपया ठगने का आरोप लगाया। कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियो पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।


By- Dhiraj Singh

No comments