Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में युवक को मारी चाकू, हालत गंभीर

 


बलिया । बलिया में युवक को मारी चाकू, हालत गंभीर। भीमपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत तड़वा चट्टी पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम ने शनिवार सुबह बताया कि उभांव थाना के खैराखास निवासी किशन बिंद उर्फ टेलू अपने दोस्त संदीप राजभर के साथ उसकी रिश्तेदारी में शुक्रवार शाम को भीमपुरा थाने के सुल्तानीपुर गांव में गया था। जहां पास में ही टड़वा चट्टी पर देर रात उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। थाना पुलिस के मुताबिक घायल युवक से पूछताछ की गई ताे उसकी बातों से लग रहा है कि हमलावरों को वह पहचानता है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर द्वारा घायल की हालत सामान्य बताई गई है। क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने बताया कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



By- Dhiraj Singh

No comments