प्राथमिक विद्यालय बैजनाथछपरा के परिसर से समरसेबिल का केबल व पाइप काट ले गए चोर, प्रभारी मंत्री के करीबी के आवेदन पत्र पर बैरिया पुलिस द्वारा कार्रवाई नही करना बना चर्चा का विषय
बलिया । शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय बैजनाथछपरा के परिसर में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए समरसेबिल के केबल तार व वायरिंग के तार व पाइप गुरुवार की रात उखाड़ ले गए चोर।इससे पहले ट्रांसफार्मर से विद्यालय तक बिजली ले जाने के लिए लगाए गए 200 मीटर केबल तार व नल के नौ टोटी उखाड़ ले गए थे चोर।इससे पूर्व विद्यालय परिसर में लगाया गया टाइल्स भी चोर उखाड़ ले गए थे।सभी घटनाओं की लिखित तहरीर बैरिया थाने में दी गयी थी।किंतु पुलिस ने चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किया।जिससे चोरो का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक राजेश्वर मिश्र ने बताया कि फिर थाने में तहरीर दिया हु।अगर कार्रवाई नही हुई तो पुलिस अधीक्षक से मिलूंगा।
गौरतलब है कि प्रधानाध्यापक राजेश्वर मिश्र जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के काफी करीबी है।कुछ दिन पहले ही उनके घर गोपालनगर भोजन पर आए थे।प्रभारी मंत्री के करीबी के आवेदन पत्र पर पुलिस कार्रवाई नही होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
By- Dhiraj Singh
No comments